बिहार में ज्ञान-ज्योति यात्रा :


पटना सिटी में ज्ञान-ज्योति यात्रा के स्वागत समारोह का उदघाटन

अतिथि (बाएं से दाहिने) - श्री ओम प्रकाश अग्रवाल - पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अरुण बजाज - चेयरमैन रजत जयंती समिति, श्री नन्द किशोर यादव- स्वास्थ्य मंत्री बिहार, श्री अनिल वर्मा- प्रांतीय अध्यक्ष, बिहार


प्रथम चरण :

२९ दिसंबर २००९ को ज्ञान-ज्योति यात्रा ने बगहा से बिहार में प्रवेश किया. नेपाल और उत्तर-प्रदेश की सीमा पर स्थित इस छोटे से नगर की मंच शाखा के सदस्यों के हर्ष की कोई सीमा नहीं थी क्योकि उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री बाल-कृष्ण थरड ने ज्ञान-ज्योति मशाल बिहार के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल वर्मा के हाथों में सौंपी तो इस क्षण के गवाह स्वयं रजत जयंती चेयनमैन श्री अरुण बजाज जी भी थे साथ ही श्री गोविन्द मेवाड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और श्री संजीव देवड़ा, राष्ट्रीय सहायक मंत्री भी उपस्थित थे.

बगहा - बगहा शाखा के सदस्यों ने मोटर साइकिल काफिले तथा बैंड बाजे के साथ रैली का नगर भ्रमण कराया. जिसके उपरांत एक सभा तथा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में नगर के प्रमुख समाज-सेवी एकत्रित थे. समारोह के दौरान समाज के सहयोग से शाखा के लिए नई एम्बुलेंस की घोषणा की गयी. शाखाध्यक्ष रोहित रूंगटा, सचिव प्रीतम बैरासिया, पूर्व शाखाध्यक्ष प्रेम रूंगटा ने आगत अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

बेतिया - बिहार में यात्रा के प्रथम दिन इस यात्रा का दूसरा पड़ाव बेतिया में था. बेतिया शाखा ने २१ दिसंबर से टाउन हॉल में पोलियो करेक्टिव सर्जरी शिविर का आयोजन किया था जिसमे ख्याति-प्राप्त शल्य चिकित्सक डॉ. एस. आदिनारायण राव ने १२० मरीजों के १७७ पैरों का सफल ऑपरेशन किया. यात्रा के आगमन दिवस २९ दिसंबर को इस शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया था. साथ ही, इसी दिन कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर भी आयोजित किया गया था जिसमे ३६ विकलांगों को कृत्रिम पैर प्रदान किये गए. इन कार्यक्रमों में जिलाधिकारी रमेश लाल, सिविल सर्जन पुरुषोत्तम सिंह, अनुमंडलाधिकारी दीपक आनंद सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस यात्रा के उपलक्ष्य में एक शानदार रैली का आयोजन किया गया था जिसमे हाथी-घोड़े, बैंड-बाजे, महापुरुषों पर आधारित झांकी, सैकड़ों मोटर साइकिल सवारों एवं हजारों नगर वासियों के साथ यह यात्रा टाउन हॉल पहुंची जहाँ रात्रि में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे कलाकारों ने लोक संस्कृति एवं देश-भक्ति पर आधारित कई प्रस्तुतियाँ पेश की. प्रांतीय रजत जयंती समिति सदस्य एवं शाखाध्यक्ष संजय केशान, सचिव अमित लोहिया, संयोजक संजय जैन आदि ने आगत अथितियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया.

मोतिहारी - यात्रा के दूसरे दिन ३० दिसंबर २००९ को यात्रा महात्मा गांधी की कर्म-भूमि मोतिहारी पहुंची जहाँ मंडलीय उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, मंडलीय सहायक मंत्री आशीष जैन, प्रांतीय संयोजक दीपक पोद्दार, सुनील बोहरा, निखिल अग्रवाल, शाखाध्यक्ष मनमोहन शर्मा, सचिव विपुल जालान सहित सभी सदस्यों ने इसका जोरदार स्वागत किया. एक भव्य रैली के माध्यम से यात्रा का नगर भ्रमण कराया गया. रैली में घुड़सवार, बैंड-बाजे, मोटर साइकिलों तथा नगरवासियों का काफिला साथ चल रहा था. अनेक स्थानों पर नगर वासियों ने रैली का स्वागत-सत्कार किया. इसके बाद रैली मनभरी कुंवर भवन पहुंची जहाँ उमेश कुमार, पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण की उपस्थिति में २९ विकलांगों को ३५ कृत्रिम पैर प्रदान किये गए. इसके उपरान्त एक सांस्कृतिक संध्या सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे नर्मदेश्वर लाल, जिलाधिकारी, प्रमोद कुमार, नगर विधायक, सतीश कुमार, विधान-पार्षद सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे. समारोह में श्री प्रमोद कुमार, विधायक ने अपनी विकास निधि से मंच को एक एम्बुलेंस देने की घोषणा की.

मुजफ्फरपुर - रैली के मुजफ्फरपुर आगमन पर इसका भव्य स्वागत एवं मारवाड़ी व्यायामशाला से एक शानदार रैली का आयोजन किया गया. प्रांतीय महामंत्री सुशील झुनझुनवाला, प्रांतीय संयोजक दीपक पोद्दार, शाखाध्यक्ष सुमीत चमडिया, सचिव पंकज अग्रवाल, प्रांतीय सह-संयोजक सूरज जालान सहित सैंकडों लोगों ने रैली की अगवानी की. विभिन्न स्थानों पर नागरिकों ने पुष्प-वर्षा तथा रोली-चन्दन से यात्रा के साथ चल रहे अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया. रैली के सदर अस्पताल पहुँचने पर वहाँ मंच की नई अमृतधारा का उदघाटन किया गया. शहर के प्रमुख मार्गों से गुजर कर यह रैली नोर्थ बिहार चैम्बर ऑफ कोमर्स के सभागार में पहुंची जहाँ इसका स्वागत समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कैप्टेन जयनारायण निषाद , सांसद, विजेंद्र चौधरी, विधायक, विमला देवी तुलस्यान, नगर महापौर सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.
उपरोक्त शाखाओं के कार्यक्रमों में श्री अरुण बजाज, रजत जयंती चेयनमैन, श्री गोविन्द मेवाड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री अनिल वर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष, श्री संजीव देवड़ा, राष्ट्रीय सहायक मंत्री एवं श्री सुशील झुनझुनवाला, प्रांतीय महामंत्री उपस्थित थे.

मुजफ्फरपुर से इस यात्रा ने मिथिलांचल में प्रवेश किया. इस क्षेत्र में श्री अरुण बजाज पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष , श्री अनिल वर्मा प्रांतीय अध्यक्ष ,श्री दीपक टीबड़ेवाल प्रांतीय उपाध्यक्ष, श्री सुशील झुनझुनवाला प्रांतीय महामंत्री एवं चौधरी संजय अग्रवाल प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य यात्रा में शामिल थे.

लहेरियासराय - दरभंगा के उपनगर लहेरियासराय में शाखाध्यक्ष पवन मित्तल के नेतृत्व में शाखा सदस्यों ने यात्रा का एक अभिनन्दन समारोह आयोजित किया जिसमे दरभंगा शहर के युवा भी सम्मिलित थे. इन युवाओं ने जल्द दरभंगा में एक नई शाखा के गठन का वचन दिया तथा लहेरियासराय के सदस्यों ने फ़रवरी २०१० में कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर के आयोजन की घोषणा की.

सकरी तथा मधुबनी में मंच की शाखा नहीं होते हुए भी समाज बंधुओं के द्वारा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया. सकरी में जल्द नई शाखा के गठन का संकल्प लिया गया. यहाँ पर झंझारपुर तथा निर्मली शाखा के सदस्य भी काफिले के साथ आ मिले. जिनका नेतृत्व झंझारपुर शाखाध्यक्ष श्री अभिषेक केजरीवाल, सचिव श्री राजेश शर्मा, निर्मली शाखाध्यक्ष श्री निशांत जैन, सचिव श्री दीपक पंसारी तथा प्रांतीय सह-संयोजक श्री विनोद मोर कर रहे थे. सभी सदस्यों ने ज्ञान-ज्योति यात्रा के लिए निर्मित एक विशेष पोशाक पहन राखी थी.

जयनगर मिथिला- नेपाल की सीमा पर स्थित इस अपेक्षाकृत नई शाखा के सदस्यों ने वर्ष २००९ के अंतिम दिन ३१ दिसंबर को पूरे जोश के साथ ज्ञान-ज्योति यात्रा का भव्य स्वागत शाखाध्यक्ष श्री चतुर्थी लाल शर्मा, सचिव श्री सुमंत बैरोलिया तथा प्रांतीय सह-संयोजक रोशन बैरोलिया के नेतृत्व में किया. सीमा सशस्त्र बल के जवानों ने कदम से कदम मिला कर पूरे नगर के भ्रमण में अपना साथ दिया. मोटर साइकिलों के काफिले के साथ यह यात्रा अग्रसेन भवन पहुंची जहाँ कृत्रिम पैर वितरण समारोह तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के उद् घाटनकर्ता सीमा सशत्र बल के कमांडेंट वंदन सक्सेना, विशिष्ट अतिथि- विधायक रामप्रीत पासवान तथा एस.डी.एम्. जवाहर प्रसाद थे. इस कार्यक्रम में कुल २२ कृत्रिम पैर वितरित किये गए. इस कार्यक्रम में निर्मली तथा झंझारपुर शाखा के अनेकों सदस्य भी मौजूद थे.

जहानाबाद - वर्ष २०१० के प्रथम दिवस १ जनवरी २०१० को जहानाबाद में नई शाखा का उद् घाटन किया गया. इस अवसर पर श्री अरुण बजाज, श्री अनिल वर्मा, श्री वीरेन्द्र जालान, श्री महेश जालान, श्री प्रकाश महेशका तथा श्री विकेश अग्रवाल आदि राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद थे. नवगठित शाखा के सदस्यों ने बैंड-बाजे के साथ धूम-धाम से यात्रा का नगर भ्रमण कराया. रैली में जहानाबाद शहर का पूरा समाज उमड़ पड़ा. आयोजन स्थल पर नवनिर्वाचित शाखाध्यक्ष श्री कैलाश पोद्दार, सचिव संदीप सिंघानियां सहित पूरी कार्यकारिणी को प्रांतीय अध्यक्ष ने शपथ दिलाई. इसके उपरांत कृत्रिम पैर वितरण समारोह में ३६ विकलांगों को कृत्रिम पैर प्रदान किये गए.

डेहरी-ओन-सोन - इस पुनर्गठित शाखा के तरुण सदस्यों द्वारा शाखा के पुनर्गठन के सिर्फ एक माह के भीतर कृत्रिम पैर वितरण समारोह की तैयारियां अध्यक्ष विशाल भालोटिया तथा सचिव अंकुर बरेलिया के नेतृत्व में सफलता पूर्वक पूरी की. यहाँ अग्रसेन भवन में आयोजित कार्यक्रम में कुल २८ कृत्रिम पैर वितरित किये गए. इस समारोह में अनुमंडलाधिकारी मोबिन अली अंसारी तथा नगर विधायक प्रदीप जोशी मौजूद थे. कार्यक्रम के उपरांत एक रैली निकल कर यात्रा का नगर भ्रमण कराया गया.


गया- गया जागृति तथा गया शाखा के संयुक्त तत्वावधान में एक रैली के माध्यम से ज्ञान-ज्योति यात्रा का स्वागत भगवान बुद्ध की पावन भूमि गया में किया गया. यहाँ अग्रसेन भवन में रक्त-दान शिविर, सम्मान समारोह तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गया जागृति शाखाध्यक्ष श्रीमती सुनीता बैरोलिया, सचिव अंशु धानुका, किरण झुनझुनवाला, गया शाखाध्यक्ष मनीष गोयल, सचिव राजेश पोद्दार, प्रांतीय सह-संयोजक बिपिन केजरीवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. सम्मान समारोह में नगर के प्रमुख समाज-सेवियों तथा आगत अतिथितों को सम्मानित किया गया.

पटना सिटी - पटना सिटी मिडटाउन एवं पटना सिटी शाखा के संयुक्त तत्वावधान में ज्ञान-ज्योति यात्रा का भव्य स्वागत एक विशाल रैली के माध्यम से किया गया. रैली में बैंड-बाजे, झांकी तथा मूर्ति के साथ पुरुष एवं महिला सदस्यों ने पूरे शहर का नगर भ्रमण किया. अनेक स्थानों पर नगर वासियों ने पुष्प-माला तथा रोली-चन्दन के साथ यात्रा का स्वागत किया. सनातन धर्म मैदान पर आयोजित एक वृहद कार्यक्रम में कृत्रिम पैर वितरण, सम्मान समारोह तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के उद् घाटन कर्ता- श्री नन्द किशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री बिहार, मुख्य अतिथि- रजत जयंती चेयर मैन- श्री अरुण बजाज, विशिष्ट अतिथि- श्री ओमप्रकाश अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा डॉ. राजीव कुमार, अनुमंडलाधिकारी थे. यहाँ कुल ३० कृत्रिम पैर वितरित किये गए. कार्यक्रम में शाखा के सभी पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया गया.

पटना - पाटलिपुत्र एवं पटना शाखा के संयुक्त तत्वावधान में ज्ञान-ज्योति यात्रा का स्वागत एक रैली के माध्यम से किया गया. इसके उपरान्त महाराणा प्रताप भवन में आयोजित स्वागत समारोह में २५ दीप जलाकर एवं केक काट कर रजत जयंती समारोह मनाया गया. कार्यक्रम में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री कमाल नोपानी सहित सम्मलेन के कई प्रांतीय पदाधिकारी भी मौजूद थे. इस अवसर पर पटना शाखा द्वारा मार्च महीने में पोलियो करेक्टिव सर्जरी शिविर के आयोजन की घोषणा की गयी.
जहानाबाद से लेकर पटना तक के सभी कार्यक्रमों में मंडलीय उपाध्यक्ष- प्रकाश महेशका तथा सहायक मंत्री - विकेश अग्रवाल साथ थे.

पटना शाखा के कार्यक्रम के साथ बिहार में ज्ञान-ज्योति यात्रा का प्रथम चरण ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुआ. इसके बाद यात्रा ने देवघर शहर से झारखण्ड में प्रवेश किया, जहाँ प्रांतीय अध्यक्ष- बिहार अनिल वर्मा ने मशाल प्रांतीय अध्यक्ष - झारखण्ड नन्द किशोर अग्रवाल को सौंपी.



ज्ञान-ज्योति यात्रा: द्वितीय चरण

कहलगांव : दिनांक १२ जनवरी २०१० को कहलगांव से बिहार में ज्ञान-ज्योति यात्रा का द्वितीय चरण प्रारम्भ हुआ. माननीय श्री बलराम सुल्तानियाँ, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में झारखण्ड प्रांतीय अध्यक्ष श्री नन्द किशोर अग्रवाल ने ज्ञान-ज्योति मशाल बिहार के प्रांतीय अध्यक्ष श्री अनिल वर्मा को सौंपी. इस दौरान राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमति सरिता बजाज, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री कन्हाई डोकानियां, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री सुभाष चंद वर्मा, श्री राजेश जैन (झारखण्ड) भी मौजूद थे.
कहलगांव शाखा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह सह कृत्रिम अंग शिविर में नगर परिषद अध्यक्ष सहित समाज के गणमान्य अतिथि उपस्थित थे. शिविर में कुल ६० विकलांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किये गए. सम्मान समारोह में नगर के वरिष्ठ समाज-सेवियों तथा विभूतियों को सम्मानित किया गया.


भागलपुर - दिनांक १२ जनवरी की संध्या को यात्रा रेशम नगरी भागलपुर पहुंची जहाँ इस यात्रा का स्वागत नगर महापौर डॉ. वीणा यादव एवं पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जगदीश चन्द्र मिश्र "पप्पू" ने किया.

नगर में इस अवसर पर एक सामाजिक सद् भावना रैली निकाली गयी. इस भव्य रैली में सैकड़ों मोटर साइकिल सवार, बैंड-बाजे, सामाजिक मुद्दों पर निकाली गयी झांकियाँ, विशेष गण-वेश में सजे मंच सदस्य इसकी शोभा बढ़ा रहे थे. नगर वासियों ने जगह-जगह रैली का पुष्प-वर्षा से स्वागत किया. नगर भ्रमण कर यह यात्रा जब देवी बाबु की धर्म-शाला पहुंची तो इसका स्वागत स्वयं स्थानीय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने किया.

यहाँ पर कृत्रिम अंग वितरण समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. यहाँ कुल ४६ विकलांगों को कृत्रिम पैर प्रदान किये गए. इस कार्यक्रम में भागलपुर सिल्कसिटी एवं नाथ नगर शाखा की सहभागिता थी. कार्यक्रम में शाखा के सभी पूर्व अध्यक्षों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रांतीय पदाधिकारियों श्री शिव कुमार केजरीवाल, श्री रवि केडिया, श्री मनोज चूड़ीवाला, श्री मनोज जादुका, श्री नीरज भिवानीवाला की सक्रिय सहभागिता थी.


खगड़िया - ज्ञान-ज्योति यात्रा १३ जनवरी को खगड़िया पहुंची तो पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम-प्रकाश अग्रवाल, राष्ट्रीय संयोजक श्री घनश्याम मालपानी एवं राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमति सरिता बजाज का मार्ग-दर्शन खगड़िया एवं खगड़िया मिड-टाउन शाखा को प्राप्त हुआ. यात्रा को एक भव्य रैली के रूप में नगर-भ्रमण कराया गया. इसके पश्चात आयोजित सम्मान समारोह में नगर के गण-मान्य अतिथि तथा नगर की सभी प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारी गण भी मौजूद थे.


हसनपुर रोड शाखा- १३ जनवरी की संध्या ज्ञान-ज्योति यात्रा हसनपुर के ग्रामीण इलाके में पहुंची जहाँ सैकड़ों मोटर साइकिल सवार मंच सदस्य बेसब्री से इसका इन्तेजार कर रहे थे. ग्रामीण इलाकों में कई कि.मी. का भ्रमण करते हुए यात्रा हसनपुर कस्बे में पहुँची जहाँ गाजे-बाजे के साथ इसको एक भव्य जुलूस के रूप में घुमाया गया जिसमे बिथान शाखा के सदस्यों की सहभागिता भी थी. स्थानीय अग्रसेन भवन में यात्रा के स्वागत के पश्चात आयोजित कृत्रिम अंग वितरण समारोह सह सम्मान समारोह में विधायक श्री संजय सरावगी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम-प्रकाश अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री दीपचंद बड़बड़ीया के साथ हसनपुर के गणमान्य अतिथि एवं वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे. यहाँ बिथान एवं हसनपुर रोड शाखा द्वारा आयोजित कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के विकलांगों को एक ही कार्यक्रम में बिथान शाखा द्वारा २५ एवं हसनपुर शाखा द्वारा ४६ विकलांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किये गए. इस अवसर पर हसनपुर शाखा द्वारा रक्त-दान शिविर का आयोजन भी किया गया.

उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में प्रांतीय अध्यक्ष श्री अनिल वर्मा तथा प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री कन्हाई डोकानिया मौजूद थे.


नवगछिया - १४ जनवरी को नवगछिया की ग्रामीण शाखा द्वारा ज्ञान-ज्योति यात्रा के आगमन के उपलक्ष्य में एक जुलुस तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम-प्रकाश अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जगदीश चंद मिश्र "पप्पू", प्रांतीय अध्यक्ष श्री अनिल वर्मा, प्रांतीय पदाधिकारी श्री सुभाष चंद वर्मा, श्री शिव कुमार केजरीवाल, श्री रवि-प्रकाश सर्राफ, श्री मनोज जादुका, श्री प्रदीप डोकानिया भी उपस्थित थे. इस अवसर पर एक मेगा नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का उद् घाटन भी किया गया.

कटिहार - १४ जनवरी की संध्या को ज्ञान-ज्योति यात्रा के कटिहार आगमन पर एक मोटर साइकिल रैली निकाली गयी तथा अग्रसेन भवन में कृत्रिम अंग वितरण समारोह का आयोजन कर २२ विकलांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किये गए. इस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जगदीश चंद मिश्र "पप्पू", प्रांतीय अध्यक्ष श्री अनिल वर्मा, प्रांतीय पदाधिकारी श्री सुभाष चंद वर्मा, श्री शिव कुमार केजरीवाल, श्री रवि-प्रकाश सर्राफ, श्री मनोज जादुका एवं श्री प्रदीप डोकानिया भी उपस्थित थे. इस अवसर पर एक बड़ी प्रेस-कांफ्रेस कर सभी प्रमुख इलेक्ट्रोनिक मीडिया तथा प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों को यात्रा के स्वरुप और उद्देश्यों की जानकारी दी गयी.

गुलाबबाग - १५ जनवरी को ज्ञान-ज्योति यात्रा के गुलाबबाग आगमन पर एक सम्मान समारोह का आयोजन कियां गया जिसमे नगर के वरिष्ठ समाज-सेवियों के साथ नगर की प्रमुख संस्थाओं तथा नवयुवकों की भागीदारी थी. इस अवसर पर शाखा द्वारा मार्च महीने में एक वृहद् कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के आयोजन की घोषणा की गयी. इस कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष श्री अनिल वर्मा तथा प्रांतीय संयोजक श्री मुकेश सिंघी भी मौजूद थे.

किशनगंज - १५ जनवरी की संध्या को ज्ञान-ज्योति यात्रा के किशनगंज पहुँचने पर इसका भव्य स्वागत किया गया. एक विशाल रैली के माध्यम से पूरे नगर में यात्रा को घुमाया गया. नगर में जगह-जगह पर यात्रा का स्वागत किया गया कई स्थानों पर यात्रा के स्वागत में तोरण-द्वार बनाये गए थे. सरावगी अतिथि सदन में आयोजित कृत्रिम अंग वितरण समारोह तथा भव्य सम्मान समारोह में किशनगंज के आरक्षी अधीक्षक डॉ. चौरसिया चंद्र-शेखर आजाद, विधान-पार्षद डॉ. दिलीप कुमार जयसवाल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम-प्रकाश अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष श्री अनिल वर्मा, पश्चिम बंगाल प्रांतीय अध्यक्ष श्री संजय शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री प्रमोद बैद, प्रांतीय पदाधिकारी श्री विनीत अग्रवाल, श्री राजू पारीख सहित समाज की प्रमुख संस्थाओं के वरिष्ठ पदाधिकारी, कई भवनों तथा विद्यालयों के ट्रस्टीगण एवं कई वरिष्ठ समाज-सेवी मौजूद थे. इस कार्यक्रम में कुल २७ विकलांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किये गए. बिहार में ज्ञान-ज्योति यात्रा के इस अंतिम पड़ाव पर बिहार के प्रांतीय अध्यक्ष ने ज्ञान-ज्योति की मशाल पश्चिम-बंगाल के प्रांतीय अध्यक्ष के हाथों में सौंप दी.


बिहार में दस दिनों की ज्ञान-ज्योति यात्रा में प्रांतीय पदाधिकारियों श्री चौधरी संजय अग्रवाल, श्री दीपक टिबड़ेवाल, श्री प्रकाश महेशका, श्री सुभाष चंद वर्मा, श्री मनोज जादुका, श्री कन्हाई डोकानिया, श्री सुशील झुनझुनवाला, श्री विकेश अग्रवाल, श्री संतोष मोदी, श्रीमति सुनीता अग्रवाल, श्री शिव कुमार केजरीवाल, श्री संजय केशान सहित सभी पदाधिकारियों के उल्लेखनीय एवं समर्पित योगदान ने इस यात्रा को ऐतिहासिक सफलता दिलाई. बिहार प्रान्त में इस यात्रा के दौरान माननीय श्री अरुण कुमार बजाज जी, श्री ओम-प्रकाश अग्रवाल जी एवं श्री जगदीश चंद्र मिश्र "पप्पू" जी का मार्ग-दर्शन शाखाओं को प्राप्त हुआ.