सामाजिक चेतना महाकुम्भ

SAMAJIK CHETNA MAHAKUMBH






सामाजिक चेतना महाकुम्भ की सफलता हेतु सभी युवा साथियों को हार्दिक बधाइयाँ



बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा दिनांक २३ मई २०१० को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में सामाजिक चेतना महाकुम्भ नामक महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में पूरे बिहार से १,५०० प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस आयोजन का उदघाटन अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जीतेन्द्र गुप्ता ने किया. बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक श्री अनिल वर्मा ने आगत अतिथियों एवं प्रतिनिधियों का स्वागत किया. इस सम्मेलन के प्रमुख अतिथियों में श्री गंगा प्रसाद, उपनेता, सत्तारूढ़ दल, बिहार विधान सभा, श्री गोपाल अग्रवाल, विधायक, श्रीमति विमला देवी तुलस्यान, मेयर, मुजफ्फरपुर, श्री गोविन्द मेवाड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच एवं श्री कमल नोपानी, प्रादेशिक अध्यक्ष, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन थे. इनके अतिरिक्त समाज की सभी प्रमुख संस्थाओं के शीर्ष पदाधिकारीगण, उद्योग एवं व्यापार जगत की प्रमुख हस्तियाँ भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थी.

इस सम्मेलन में देश की राजनीति में मारवाड़ी युवाओं की भूमिका, राष्ट्र एवं समाज निर्माण में मारवाड़ी समाज के योगदान एवं भविष्य की रूपरेखा, समाज की एकजुटता, संगठन विस्तार सहित कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चाएँ हुए. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जीतेंद्र गुप्ता जी ने युवाओं को राजनीति में आगे आने की अपील की तथा समाज से भी ऐसे युवाओं को प्रोत्साहित करने की अपील की. उन्होंने बताया की राजनीति में भागीदारी अब समाज के उत्थान के लिए एक आवश्यकता बन चुकी है. विधायक श्री गोपाल अग्रवाल ने शासन में भागीदारी हेतु समाज को एकजुट होने का आह्वान किया. प्रांतीय अध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि जब मारवाड़ी अच्छे व्यापारी, उद्योगपति एवं प्रबंधक हो सकते हैं तो अच्छे शासक एवं कुशल प्रशासक क्यों नहीं हो सकते. इस सम्मेलन के खुले सत्र में बिहार के कोने-कोने से आये प्रतिनिधियों ने इन विषयों के सन्दर्भ में अपने विचार प्रस्तुत किये.

तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे देशभक्ति एवं राजस्थानी संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किये गए. इस आयोजन की समाप्ति पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुई.



Click here to View Photo Album of Samajik Chetna Mahakumbh



Samajik Chetna Mahakumbh in News on Internet :

Legend News - Popular News Web Portal



Patrika - Rajasthan, Gujrat, Madhya pradesh



Rajasthan Patrika, Rajasthan's all editions



24 Dunia - Famous hindi News Web Portal



Marwad mitra, Ahemdabad