मोक्षधाम गया में पितृपक्ष के दौरान प्रतिदिन करीब ५० हजार पिंडदानियों द्वारा पिंडदान किया जाता है, देश के कोने-कोने से लोग श्राद्ध करने के लिए गया शहर में आते है. इन तीर्थ-यात्रियों की सुविधा के लिए मारवाड़ी युवा मंच, गया शाखा द्वारा पितृपक्ष की अवधि में तीर्थ-यात्रियों के लिए सेवा शिविर लगाया जाता है. इस शिविर द्वारा तीर्थ-यात्रियों को भवन में आवास की सुविधा, चिकित्सा, एम्बुलेंस, सूचना एवं अन्य सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती है.
इस वर्ष इस शिविर का उद्घाटन मंगलवार १३ सितम्बर २०११ को प्रांतीय अध्यक्ष अनिल वर्मा, मंडलीय उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल एवं मंडलीय सहायक मंत्री विष्णु शर्मा द्वारा किया गया. इस शुभ अवसर पर गया शाखा की दूसरी नयी एम्बुलेंस का लोकार्पण भी किया गया.