बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच
द्वाराबिहार राज्य स्तरीय
स्व. हरीश चन्द्र मिश्र मेमोरियल
20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
प्रिय मंच साथी,
मारवाड़ी समाज के युवाओं के बीच परस्पर घनिष्ठता बढ़ाने, उनकी प्रतिभा को और निखारने तथा उन्हें अपने प्रदर्शन को राज्य स्तर पर साबित करने हेतु बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा स्व. हरीश चन्द्र मिश्र मेमोरियल 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (टेनिस बॉल) का आयोजन किया जा रहा है.
विगत वर्षों में भी इस आयोजन द्वारा मंच से बड़ी संख्या में नई पीढ़ी का जुडाव हुआ है इस बात से ऐसे आयोजनों के प्रति युवाओं की लोकप्रियता का पता चलता है. हमें पूर्ण विश्वास है की पूर्व की भांति सदस्य पुनः इस टूर्नामेंट में सक्रियतापूर्वक भाग लेंगे
शाखाओं के बीच नॉक-आउट आधार पर मैचों के आयोजन होंगे. लीग मैच की विजयी टीमें सेमी-फ़ाइनल / फ़ाइनल मुकाबलों में एक-दुसरे का सामना करेगी.
बिहार की विजेता टीम को स्व. हरीश चन्द्र मिश्र मेमोरियल कप तथा रु. 11,111 का नगद इनाम एवं उपविजेताओं को भी पुरस्कार एवं नगद रु. 5,555 प्रदान किये जायेंगे.