मेरा लहू देश के नाम, माँ तुझे प्रणाम - Blood donation camps in Bihar

पूर्णिया स्थापना दिवस (12 फ़रवरी 2012) के शुभ अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, जलालगढ़ शाखा द्वारा महा- रक्त-दान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उदघाटन डॉ. डी.राम, उपाध्यक्ष, रेड-क्रॉस, बिहार ने किया इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री श्री रुपेश डूंगरवाल एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष (मंडल ग) श्री मुकेश सिंघी भी उपस्थित थे.

* मारवाड़ी युवा मंच, पटना ईस्ट शाखा द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 जनवरी 2012 को रक्त-दान शिविर "मेरा लहू देश के नाम, माँ तुझे प्रणाम" का आयोजन पटना सिटी में नेशनल एड्स कण्ट्रोल सोसाइटी के चलंत रक्त-दान वाहन में किया गया. शिविर में 65 लोगों ने रक्त-दान किया.


* MYM, Bhagalpur Silkcity branch organised Blood donation camp on Sunday 29 January 2012


* MYM, Hasanpur br. organised "Blood on demand" registration camp on 26th January 2012


* MYM, Muzaffarpur br. organised Blood donation camp "मेरा लहू देश के नाम, माँ तुझे प्रणाम" & donated 52 units blood on 26 Jan. 2012.


* मंच स्थापना दिवस (20 जनवरी 2012) के शुभ अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, जोगबनी शाखा द्वारा रक्त-दान शिविर "मेरा लहू देश के काम" का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन अररिया एस.पी. श्री शिवदीप लांडे ने किया इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री श्री रुपेश डूंगरवाल एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष (मंडल ग) श्री मुकेश सिंघी भी उपस्थित थे.