Unofficial Blog of members of Marwari Yuva Manch in Bihar. Marwari Yuva Manch is the largest NGO of India.
100th Bihar diwas बिहार शताब्दी वर्ष उत्सव
बिहार शताब्दी वर्ष उत्सव के उपलक्ष्य में मारवाड़ी युवा मंच, गुलाबबाग़ शाखा द्वारा रविवार दिनांक 18 मार्च 2012 को एक वृहद् रक्त-दान शिविर का आयोजन पाट व्यवसायी भवन, गुलाबबाग़ में किया गया. इस रक्त-दान शिविर में एक नया इतिहास रचा गया जब बिहार में अब तक किसी भी स्वयं-सेवी संगठन द्वारा आयोजित रक्त-दान शिविर में सर्वाधिक 259 यूनिट रक्त-दान किया गया. इस शिविर में कमिश्नर, पूर्णिया एवं जिलाधिकारी, पूर्णिया भी मौजूद थे. कमिश्नर महोदय ने स्वयं रक्त-दान कर इस रक्त-दान शिविर का उदघाटन भी किया. सुबह 8 बजे शुरू हुए इस रक्त-दान शिविर को रात 9:30 बजे जब समाप्त किया गया तो बिहार में अब तक आयोजित रक्त-दान शिविरों के इतिहास में एक नया कीर्तिमान रच दिया गया - कुल 259 लोगों ने रक्त-दान किया जिसमे 60 महिलाएं भी शामिल हैं.