Utsah 2015

उत्साह 2015
नवम प्रांतीय अधिवेशन 
बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच

25-26 July 2015, आतिथ्य : कटिहार शाखा
आयोजन स्थल - अग्रसेन सेवा सदन, बिनोदपुर, कटिहार 





चुनाव अधिकारी द्वारा "प्रांतीय अध्यक्ष" के चुनाव हेतु वैध उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन (19 जुलाई 2015)

बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच
प्रांतीय कार्यालय : श्री श्याम भवन, रोड न.- 13B, न्यू बहादुरपुर, पटना

दिनांक : 19 जुलाई 2015

सेवा में,
समस्त प्रांतीय सभा सदस्यगण
बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच

बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के नवम प्रांतीय अधिवेशन "उत्साह 2015" के अवसर पर होने जा रहे "प्रांतीय अध्यक्ष" के चुनाव हेतु वैध उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया है, जो इस प्रकार है -
1. श्री आकाश अग्रवाल, शाखा - कटिहार



प्रेषक :
जगदीश चन्द्र मिश्र "पप्पू"
चुनाव अधिकारी 
प्रांतीय चुनाव 2015 - बिहार
उत्साह 2015 - नवम प्रांतीय अधिवेशन
कटिहार, बिहार






युवा साथियों
नमस्कार | बड़े ही हर्ष का विषय है कि बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का त्रिवार्षिक अधिवेशन "उत्साह-2015 " पहली बार कटिहार की धरती  में दिनांक 25-26 जुलाई को होने जा रहा है | इस युवा समागम में आप सादर आमंत्रित है| किसी भी संगठन के सक्रियता के लिए बदलाव बहुत जरूरी है इसी का उदाहरण  हमारा  युवा मंच लगातार नए- नए नेतृत्व के साथ अपने स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश करना है| चाहे वो किसी का भी कार्य-काल रहा हो मारवाड़ी युवा मंच ने नित्य नए आयाम अपने लिए बने और औरो के लिए के उदाहरण प्रस्तुत किया है| इसी कड़ी में हमारा ये नवंम प्रांतीय अधिवेशन "उत्साह-2015" है| इस अधिवेशन में हमें बहुत कुछ सिखने और जानने मिलेगा जब रास्ट्रीय, प्रांतीय अध्यक्ष और पूर्व  अध्यक्ष हमें अपना मार्ग दर्शन और संबोधित करेंगे|
अतः आप सभी युवा साथियों से अपील है की आप अपना और अपने शाखा सदस्यों का पंजीकरण जल्द से जल्द करा कर अपनी भागीदारी सुनिचित करें|
पंजीकरण हेतु ऊपर दिए गए ऑनलाइन पंजीकरण लिंक पर क्लिक कर सकते हैं |  और पंजीकरण पपत्र आपके शाखा में भेज दिया गया है| उसे भर कर पोस्ट भी कर सकते है|  अधिक जानकारी के लिए आप मुझसे कभी भी संपर्क कर सकते है

आपका युवा साथी
युवा विकास खंडेलिया 
पंजीकरण पदाधिकारी
बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच